एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर। एसएफआई के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार रामपुर महाविद्यालय के छात्रों को राहत मिली है। आज एसएफआई ने रामपुर बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद छात्र संगठन की मांगों के आगे HRTC प्रशासन को झुकना पड़ा।
एसएफआई जिलाउपाध्यक्ष राहुल विद्यार्थी ने बताया कि छात्र संगठन काफी समय से कॉलेज परिसर में बस पास काउंटर खोलने की मांग कर रहा था। प्रशासन और सरकार ने भी इस मांग को HRTC के समक्ष रखा, लेकिन पहले इसे ठुकरा दिया गया था।
एसएफआई ने संघर्ष जारी रखा और जनहित में आंदोलन को तेज किया। अंततः HRTC प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कि अगस्त महीने की 1 से 5 तारीख तक रामपुर महाविद्यालय में अस्थायी बस पास काउंटर लगाया जाएगा, जिससे छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
राहुल विद्यार्थी ने कहा कि यह आंदोलन की जीत है, लेकिन एसएफआई का संघर्ष यहीं खत्म नहीं होता।
उन्होंने कहा कि जब तक बस स्टैंड में ठंडे पानी की व्यवस्था, ATM सुविधा, समय पर बसों का संचालन और बंद रूटों की बहाली नहीं होती, तब तक एसएफआई आम छात्रों को साथ लेकर HRTC और सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।
