एआरबी टाइम्स ब्यूरो
किन्नौर। पूह विकास खंड की ग्राम पंचायत आसरंग के देवता मंदिर परिसर में बागवानी, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास (ICDS) तथा पंचायती राज विभागों द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 60 प्रतिभागियों (38 पुरुष एवं 22 महिलाएं) ने भाग लिया।
शिविर में प्रतिभागियों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी एवं समावेशी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से उपेक्षित वर्गों के लिए चलाई जा रही वित्तीय सहायता योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर जिला बागवानी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. देव राज कायथ ने स्थानीय लोगों को रोग प्रबंधन व समय से पहले पतझड़ से बचाव हेतु कीटनाशक छिड़काव की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि पत्तों के सैंपल निःशुल्क जांच हेतु शिमला प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। यह कार्य बागवानी मंत्री श्री जगत सिंह नेगी के निर्देशानुसार किया जा रहा है।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा पंचायत जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
