Mandi: आपदा प्रभावित गांवों में राहत कार्यों का जायजा लेने सुराह व खुनागी पैदल पहुंचे उपायुक्त अपूर्व देवगन

एआरबी टाइम्स ब्यूरो
मंडीजिला मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज थुनाग उपमंडल के आपदा प्रभावित गांवों सुराह और खुनागी का दौरा किया और राहत व पुनर्निर्माण कार्यों का पैदल पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्राम पंचायत मुरहाग के लिए रवाना हुए और अधिकांश रास्ता पैदल तय किया। इस क्षेत्र में आपदा से 22 मकान, 23 गौशालाएं, 17 पॉली हाउस और 15 पशुधन को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 1.70 लाख रुपये, राशन, तिरपाल, सोलर लाइट सहित अन्य आवश्यक सामग्री प्रभावितों को वितरित की गई है।

अपूर्व देवगन ने बताया कि क्षेत्र में ग्रामीण संपर्क बहाली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मनरेगा के तहत 6.91 करोड़ रुपये लागत के 315 कार्यों को अतिरिक्त रूप से सेल्फ स्वीकृति दी गई है, जिनमें 38 पैदल पुल, 10 लकड़ी के छोटे पुल, सामुदायिक सुरक्षा दीवारें और अन्य पुनर्निर्माण कार्य शामिल हैं। अधिकांश कार्यों पर काम आरंभ हो चुका है।

इसके अतिरिक्त, बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में डीजी सेट और कमराड़ गांव में सोलर मोबाइल स्टेशन की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग अपने मोबाइल जैसे उपकरण चार्ज कर सकें। उन्होंने ग्रामीण विकास, राजस्व और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों में तेजी लाने पर भी चर्चा की। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, विकास खंड अधिकारी, अन्य राजस्व अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *