एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। सेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय, शिमला में कारगिल विजय की 26वीं वर्षगांठ को 25 से 27 जुलाई 2025 तक गर्व और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत एक भव्य समारोह के साथ हुई, जिसका उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा (पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम), जीओसी-इन-सी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आकर्षक फोटो एवं वीडियो प्रदर्शनी में कारगिल युद्ध की वीरगाथाओं और सैनिकों के अद्भुत साहस को दर्शाया गया। ऐतिहासिक गेयटी थिएटर देशभक्ति गीतों की गूंज से सराबोर रहा, जिससे दर्शकों में गर्व और राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल हुई।
इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘कारगिल विजय दिवस’ पर आधारित भावनात्मक वीडियो क्लिप ने दर्शकों को युद्ध की चुनौतियों और वीरता के अनछुए पहलुओं से परिचित कराया। इन प्रस्तुतियों ने सैनिकों के समर्पण को गहराई से महसूस कराने का कार्य किया।
कार्यक्रम में सेनानिवृत्त अधिकारी, एनसीसी कैडेट, स्कूल-कॉलेज के छात्र, और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर राष्ट्र के प्रति अपने सम्मान और गर्व को अभिव्यक्त किया। मुख्य आकर्षण रहा कारगिल युद्ध के वीरों का सम्मान समारोह, जिसमें उनके शौर्य को सलाम किया गया और युवाओं को प्रेरित किया गया।
यह आयोजन न केवल सेना के अदम्य साहस का प्रतीक बना, बल्कि भारतवासियों को यह याद दिलाने का अवसर भी बना कि कैसे हमारे सैनिकों ने विषम परिस्थितियों में राष्ट्र की रक्षा की। सेना प्रशिक्षण कमान ने इस समारोह के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य, सम्मान और समर्पण की पुनः पुष्टि की।
