Shimla: शिलाई व भरमौर में महिला मतदाता लिंग अनुपात में उल्लेखनीय सुधार: नंदिता गुप्ता

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग के विशेष प्रयासों से शिलाई और भरमौर विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाता लिंग अनुपात में पिछले 45 दिनों के भीतर उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह पहली बार है जब इतने कम समय में इस स्तर का सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है।

उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन (2025) के अनुसार प्रदेश का औसत महिला मतदाता लिंग अनुपात 981 था। हालांकि, शिलाई का अनुपात 820 और भरमौर का 930 था, जो राज्य में क्रमशः सबसे कम और दूसरे सबसे कम थे। सिरमौर जिले का लिंग अनुपात 921 और चंबा जिले का 974 रहा।

सुधार के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई। जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पंचायत सचिवों द्वारा तैयार किए गए परिवार रजिस्टर के साथ मतदाता सूचियों का पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए गए। इस आधार पर छूटी हुई पात्र महिलाओं की पहचान कर उन्हें पंजीकृत किया गया।

शिलाई में यह प्रक्रिया जून में शुरू हुई। बूथ लेवल अधिकारियों ने न केवल घर-घर जाकर कार्य किया, बल्कि शिक्षा व रोजगार के कारण बाहर रह रही महिलाओं से फोन पर संपर्क कर ऑनलाइन फॉर्म-6 भरवाया गया और उचित सत्यापन के बाद नाम मतदाता सूची में जोड़े गए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं 4-5 जून को शिलाई का दौरा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सभी जिलों को प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी जारी किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *