कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा के सिरसा जिले के ओढ़ां क्षेत्र से माता ज्वालामुखी मंदिर में लंगर लगाने जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रक चिंतपूर्णी-ज्वालामुखी रोड पर पलट गया। इस दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
📍 हादसा खून मोड़ पर हुआ
यह हादसा कांगड़ा जिले में ढलियारा के पास “खून मोड़” नामक स्थान पर हुआ। ट्रक में कुल 25 श्रद्धालु सवार थे, जो माता ज्वालामुखी मंदिर में लंगर लगाने जा रहे थे। ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने जान बचाने के लिए वाहन से छलांग लगा दी।
💥 मृतक की पहचान और घायलों की स्थिति
हादसे में सिरसा के बलदेव सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह की मौत हो गई। घायलों को चिंतपूर्णी और देहरा के सिविल अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। गनीमत रही कि ट्रक खाई में नहीं गिरा, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
🧍♂️ ड्राइवर का बयान
ट्रक ड्राइवर लखविंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने माता चिंतपूर्णी के दर्शन के बाद सुबह ज्वालामुखी की ओर प्रस्थान किया था। ढलान पर ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक बेकाबू हो गया। ड्राइवर ने ट्रक को रोकने की पूरी कोशिश की, यहां तक कि ट्रक को माइलस्टोन से भी टकराया, पर कोई फायदा नहीं हुआ।
🚨 पुलिस जांच जारी
देहरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ब्रेक फेल होना पाया गया है।
