एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। उपमंडल के 12/20 क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने भूस्खलन का रूप ले लिया है, जिससे जनजीवन के साथ-साथ किसानों और बागवानों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। जुआ डिबरी सड़क पर हुए एक बड़े भू-स्खलन से एक बागवान प्रभात का सेब का बागीचा पूरी तरह तबाह हो गया है।
बागवान प्रभात ने बताया कि लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) द्वारा उनके बागीचे के किनारे लगाया गया सुरक्षा डंगा भारी बारिश के बाद अचानक ढह गया। इस घटना से उनके लगभग 25 से 30 सेब के पेड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने विभाग पर आरोप लगाया कि डंगे की नींव गहरी नहीं बनाई गई थी और न ही पानी की निकासी के लिए पाइप लगाए गए, जिससे बारिश का पानी अंदर रिसता रहा और अंततः डंगा गिर गया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अभी भी भू-स्खलन का खतरा बना हुआ है, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक न तो कोई राहत कार्य शुरू किया गया है और न ही मरम्मत का कोई प्रयास किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग बागवानों की अनदेखी करता रहा, तो भविष्य में लोग अपनी भूमि सड़क निर्माण के लिए देने से इंकार कर सकते हैं।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शोभाराम ने कहा कि डंगा जमीन में पानी रिसने के कारण गिरा है। विभाग जल्द ही भू-स्खलन रोकने के लिए आवश्यक कार्य शुरू करेगा।
