एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार देर शाम अपने सरकारी आवास ओक ओवर, शिमला में लघु फिल्म ‘The Last Drop’ की विशेष स्क्रीनिंग देखी। यह फिल्म मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में चर्चित रहे बाल प्रतिभा अरुणोदय शर्मा द्वारा अभिनीत है और इसका निर्देशन डॉ. पारस प्रकाश ने किया है।
करीब 25 मिनट की यह फिल्म ग्लेशियरों के तेजी से पिघलने और जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आधारित है। इसका औपचारिक प्रीमियर 1 अगस्त को शिमला में आयोजित ‘द ग्रेट हिमालयन वॉटर फेस्टिवल’ में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए इसे एक रचनात्मक और जागरूकता बढ़ाने वाली पहल बताया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज के युग की सबसे गंभीर वैश्विक चुनौती बन चुका है और इससे निपटने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की रचनात्मक प्रस्तुतियाँ विशेषकर युवाओं में पर्यावरण के प्रति चेतना विकसित करने में सहायक हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने जलवायु आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए एक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (EWS) लागू करना शुरू कर दिया है। इस प्रणाली से वास्तविक समय पर मॉनिटरिंग, पूर्वानुमान और समय पर अलर्ट जारी करने में मदद मिलेगी, जिससे जान-माल की हानि को कम किया जा सकेगा।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, अरुणोदय शर्मा के माता-पिता जगदीश शर्मा और ममता पॉल, तथा फिल्म निर्माण टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।
