काजा। श्रम कल्याण कार्यालय किन्नौर एवं स्पीति क्षेत्र की ओर से काजा स्थित एडीसी सम्मेलन कक्ष में एक दिवसीय श्रम जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में काजा मंडल की सभी 13 पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक और तकनीकी सहायक समेत कुल 39 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोतिया ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (HPBOCW) की 14 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं मनरेगा और निर्माण क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को ₹8400 से ₹4.20 लाख तक की वार्षिक सहायता प्रदान करती हैं। उन्होंने प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इन योजनाओं की जानकारी अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में सक्रिय रूप से साझा करें, ताकि अधिक से अधिक पात्र श्रमिक इनका लाभ उठा सकें।
शिविर के अंत में प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब दिए गए और योजनाओं से संबंधित आवश्यक प्रपत्र भी वितरित किए गए। यह शिविर पंचायत प्रतिनिधियों को श्रमिकों की भलाई के लिए उपलब्ध योजनाओं के बारे में जागरूक करने और जमीनी स्तर पर जानकारी पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
