चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा उपमंडल के चनवास क्षेत्र में वीरवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पहाड़ी से गिरी एक बड़ी चट्टान स्विफ्ट कार पर आ गिरी, जिससे कार सीधे 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक सेना का जवान भी शामिल है। सेना में सेवारत हेमराज 15 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। वह अपनी बहन, जीजा और भांजे-भांजी को घर छोड़ने जा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा : पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 9:20 बजे हुआ। चनवास में पहाड़ी से अचानक एक बड़ी चट्टान गिरी और सीधे कार पर आ टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अंधेरा और खाई की गहराई के कारण रेस्क्यू टीम को शव निकालने में करीब 3 बजे तक का समय लग गया। सभी शवों को सिविल अस्पताल तीसा लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
रक्षाबंधन से पहले टूटा परिवार : राजेश कुमार गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक थे और उनकी पत्नी आंगनबाड़ी हेल्पर। उनके तीन बच्चे बनीखेत में पढ़ते थे। छुट्टियों पर दो छोटे बच्चे माता-पिता के साथ घर लौट रहे थे, जबकि बड़ा बेटा बनीखेत में ही रहा। रक्षाबंधन मनाने की खुशी गांव पहुंचने से पहले ही मातम में बदल गई।
