एआरबी टाइम्स ब्यूरो
चंबा । हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी में एक निजी होटल में बीती रात युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार, निजी होटल में काम करने वाले दो कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। यह बहस धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। रात करीब 1:30 बजे 22 वर्षीय अमन ने अपने सहकर्मी 26 वर्षीय मनीष कुमार पर चाकू से वार कर दिया। हमले में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी अमन वारदात के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। होटल के एक अन्य कर्मचारी रमन कुमार ने घटना की सूचना डलहौजी पुलिस को दी। पुलिस टीम आधी रात को मौके पर पहुंची और घायल मनीष को सिविल अस्पताल डलहौजी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच : पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में दबिश दी जा रही है। जांच में फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी शामिल किया गया है, ताकि घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा सकें।
दोनों एक ही होटल में करते थे काम
मृतक मनीष कुमार चंबा जिले के मेहला क्षेत्र का रहने वाला था, जबकि आरोपी अमन सलूणी का निवासी है। दोनों ही अविवाहित थे और पिछले कुछ समय से बॉम्बे पैलेस होटल में साथ काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है, लेकिन सटीक कारण आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगा। इस घटना से डलहौजी के होटल व्यवसाय में काम करने वाले कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
चंबा में बड़ा हादसा: चट्टान गिरने से कार खाई में गिरी, एक परिवार के 4 सदस्यों समेत 6 की मौत
