• Mon. Aug 11th, 2025

    एआरबी टाइम्स

    सच के साथ, समाज के साथ।

    Mandi: सराज के सभी गांवों में बिजली-पानी बहाल, 182 KM सड़कों पर यातायात शुरू, 3.68 करोड़ राहत राशि वितरित

    एआरबी टाइम्स ब्यूरो

    मंडी। मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व आई भीषण आपदा के बाद बीते 39 दिन जिला प्रशासन के लिए चुनौती और जिम्मेदारी से भरे रहे। बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया, लेकिन प्रशासन ने हर बाधा को पार करते हुए राहत और बहाली कार्यों को निरंतर गति प्रदान की।

    उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन के अनुसार सराज क्षेत्र के सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। अब केवल कुछेक घरों में कनेक्शन बहाल करना शेष है, जिसे भी शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा। पेयजल आपूर्ति पहले ही सभी प्रभावित गांवों में पुनः शुरू हो चुकी है।

    क्षेत्र में सड़कों को हुए भारी नुकसान के बावजूद 14 प्रमुख सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया गया है। कुल 787 किलोमीटर क्षतिग्रस्त सड़क नेटवर्क में से 182 किलोमीटर को वाहन योग्य बना दिया गया है, जबकि शेष मार्गों पर कार्य तेज़ी से जारी है।

    राजस्व प्रबंधन प्रणाली पोर्टल के माध्यम से एसडीएम थुनाग कार्यालय ने अब तक 905 मामलों को त्वरित स्वीकृति प्रदान करते हुए 3.68 करोड़ रुपये की राहत राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में भी राहत टीमें लगातार पहुंचीं और जरूरतमंदों तक सहायता सामग्री पहुंचाई। इस दौरान कहीं भी खाद्य सामग्री की कमी नहीं होने दी गई।


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *