![]() |
समेकित बाल विकास सेवा परियोजना की खंड स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते एसडीएम रामपुर निशांत तोमर |
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। एसडीएम रामपुर निशांत तोमर की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास सेवा परियोजना की खंड स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई । उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना रामपुर वर्ष 1981 से कार्यन्वित है और वर्तमान में बाल विकास परियोजना रामपुर के तहत 242 आंगनवाड़ी केन्द्र व 11 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र कार्य कर रहे है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
उप-मण्डलाधिकारी ने कहा कि निजी भवनों में चल रहे आंगनबाडी केन्द्रों को सरकारी स्कूलों के भवन में स्थानांतरित करने के प्रयास किए जाएं। हाल ही में डीनोटिफाई स्कूलों के आस पास कोई आंगनबाडी निजी भवन में चल रहे है तो उसे इन स्कूलों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों के अधूरे भवनों को शीघ्र पूर्ण करने को भी कहा ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर शशी ठाकुर ने जानकरी दी कि पूरक पौषाहार के तहत 202 गर्भवती महिलाओं व 212 धात्री माताओं व 6 माह से 3 वर्ष तक के 1648 को लाभांवित किया जा रहा है। पूर्वशाला शिक्षा के अंतर्गत् 3 वर्ष से 6 वर्ष के 1482 पात्र बच्चे लाभाविंत हो रहे है । उन्होने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में 22 बालिकाओं को प्रथम घटक में 4 लाख 12 हजार रूपए की राशि 18 वर्ष तक के लिए डाकघर / बैंक में जमा की गई व द्वितीय घटक में 119 बालिकाओं को एक लाख 33 हजार रूपए की छात्रवृति प्रदान की गई है । मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 07 मामलों में 3 लाख 57 हजार रूपए स्वीकृत किये गये है । मुख्यमंत्री शगुन योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवार के 24 मामलों में 7 लाख 44 हजार रूपए स्वीकृत किये गये है । उन्होंने यह भी बताया कि चालू वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के 126 मामले व मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना तथा विधवा पुनर्विवाह योजना के चार-चार मामले भी स्वीकृत हुए है ।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, खंड चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार नेगी, उद्यान विकास अधिकारी बलवंत सिहं, थाना प्रभारी रामपुर जय देव सिंह, एस.ए. सीडीपीओ अजीत कुमार व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे ।