• Tue. Aug 12th, 2025

    एआरबी टाइम्स

    सच के साथ, समाज के साथ।

    Mandi: विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के विरोध में मंडी में आंदोलन, अनुपमा सिंह के नेतृत्व में हुआ आयोजन

    ByARB Times

    Aug 11, 2025

    एआरबी टाइम्स ब्यूरो

    मंडी। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में और स्वदेशी शोध संस्थान ‘विमर्श’ के सहयोग से मंडी में आयोजित विदेशी ऑनलाइन कंपनियों का विरोध और स्थानीय व्यापार बचाओ आंदोलन से जुड़ा कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। इस कार्यक्रम में मंडी, कोटली, सुंदर नगर, नेरचौक, गोहर, पड्डर, पनरसा, रती, रिवालसर, जोगिंदर नगर, दरंग सहित अनेक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त की।

    इस आयोजन का श्रेय विमर्श की प्रांत प्रमुख एवं स्वदेशी जागरण मंच की सक्रिय नेत्री अनुपमा सिंह जी को जाता है, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व और अथक प्रयासों से यह आयोजन संभव हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से जसवंत यादव, सुशमा, प्रियंका,  वीरेंद्र भट्ट तथा मंडी नगर निगम के कई पार्षद उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त हेमराज पठानिया, मित्र देव, पुष्पा, सीमा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

    वक्ताओं ने अमेज़न, फ्लिपकार्ट, वॉलमार्ट जैसी विदेशी कंपनियों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि ये कंपनियाँ सस्ते दाम का लालच देकर बाजार पर एकाधिकार जमाती हैं और फिर मनमानी कीमत वसूलती हैं। इससे स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा भी की गई कि यह आंदोलन अब राज्य स्तरीय अधिवेशन के रूप में आगे बढ़ेगा और सितंबर 2025 से इसे राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जाएगा। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य है – “स्वदेशी अपनाओ, अपना बाजार बचाओ”, और इसे देश के हर कोने तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।


    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *