
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए युवाओं से नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने 6,000 गांवों और 1,500 शिक्षण संस्थानों में चलने वाले HIV जागरूकता अभियान की शुरुआत की। साथ ही कार-बिन वितरण अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है और नशा माफिया की संपत्ति जब्त की जा रही है। उन्होंने युवाओं से नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील की और नशे की चपेट में आए लोगों के लिए पुनर्वास की प्रतिबद्धता दोहराई।
युवा सशक्तिकरण और रोजगार:
मुख्यमंत्री सुक्खू ने युवाओं को स्टार्टअप्स और स्वरोजगार की ओर प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में ₹3,000 करोड़ का निवेश किया जा रहा है और होम-स्टे योजनाओं के अंतर्गत 4% ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में राज्य में 8,000 से अधिक होम-स्टे कार्यरत हैं।
शिक्षा और हेल्थ सेक्टर में बड़े सुधार:
प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए हैं। अब हिमाचल की रैंकिंग देश में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। अगले शैक्षणिक सत्र से दस राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खुलेंगे, जिनमें प्री-नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं, स्विमिंग पूल, पौष्टिक भोजन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।
चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट योजना:
मुख्यमंत्री ने बताया कि 6,000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ घोषित किया गया है और उन्हें शिक्षा के लिए वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत मात्र 1% ब्याज पर ₹20 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री का वक्तव्य:
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने बताया कि राज्य में अब तक 6,408 HIV के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 1,453 केस युवाओं के हैं। उन्होंने युवा ऊर्जा को सही दिशा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में रेड रन और साइकिल रन का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया। इसके बाद विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
