![]() |
पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप |
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एक के बाद एक कुप्रबंधन के अनेकों मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण हिमाचल प्रदेश को विकास की दृष्टि से काफी क्षति पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि कचरे से ऊर्जा उत्पादन योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश से बायोगैस प्लांट स्थापित करने का कोई प्रस्ताव दिल्ली वालों को नहीं मिला है। हिमाचल सरकार का इस बात पर कहना था कि बायो गैस प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय को भेजा गया है। लेकिन इस बात का खुलासा संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में हुआ कि इस तरह का कोई प्रस्ताव दिल्ली भेजा ही नहीं गया है।
राज्य सभा में नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने बताया की मंत्रालय को कचरे से ऊर्जा उत्पादन योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश से बायो गैस प्लांट स्थापित करने का कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। राज्य मंत्री ने कहा कि जब केंद्र सरकार को किसी परियोजना के बारे में अवगत ही नहीं करवाया जाता या अगर विस्तृत रूप में बताया जाए की हिमाचल प्रदेश से डीपीआर ही नहीं भेजी जाती तो केंद्र उसे योजना के अंतर्गत पैसे कैसे देगा। केंद्र हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है, पर वर्तमान सरकार काम करने की इच्छा शक्ति ही नहीं रखती है। हिमाचल के अनेकों विकासात्मक कार्य इस कारण से सकारात्मक गति की नहीं पकड़ पा रहे हैं। अगर ऐसे कुप्रबंधन के लिए कोई जिम्मेदार है तो वर्तमान कांग्रेस सरकार है।