Rampur Bushahr : ब्लैक बॉयज चैंपियन, एक लाख और ट्रॉफी जीती

रामपुर कॉलेज मैदान में विजेता टीम को पुरस्कृत करते एसडीएम।

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

रामपुर बुशहर। पीजी कॉलेज रामपुर के खेल मैदान में आयोजित दूसरी अविनाश मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्लैक बॉयज रामपुर ने ब्लैक बॉयज स्पोर्ट्स क्लब को हराकर एक लाख रुपये और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर रहे क्लब को 50 हजार रुपये व ट्रॉफी दी गई। क्लब की ओर से बबलू बादशाह ने शतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। समापन समारोह में एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर पुरस्कार बांटे। 15 दिन चली इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया।

बबलू बादशाह ने लगाया शतक, बने मैन ऑफ द मैच

रविवार को फाइनल मुकाबला ब्लैक बॉयज और ब्लैक बॉयज स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लैक बॉयज ने 15 ओवर में 197 रन बनाए। आदर्श शुक्ला ने शानदार 67 रन बनाए, जबकि कैप्टन दुर्गा प्रसाद ने 37 रन और करन जिष्टू ने 13 गेंदों पर छह छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। हर्ष कायथ ने 20 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक बॉयज स्पोर्ट्स क्लब की टीम विपक्षी टीम की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी। हालांकि, बबलू बादशाह ने अपनी टीम के लिए 101 रन बनाए, लेकिन वह टीम को विजय दिला नहीं सके। प्रतियोगिता में आरबी नेगी को बेस्ट बल्लेबाज, सोनू को बेस्ट बॉलर, करण जिष्टू को बेस्ट कीपर, एमरजिंग प्लेयर का खिताब राजन ठाकुर को दिया गया।

रामपुर कॉलेज मैदान में उप विजेता टीम को पुरस्कृत करते एसडीएम।

दयाल सिंह कायथ को मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब

मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दयाल सिंह कायथ को दिया गया। ब्लैक बॉयज की ओर से इस दौरान होमगार्ड में तैनात चेत राम को उनकी सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब के संस्थापक डीपी दुर्गा प्रसाद, अध्यक्ष देवेंद्र बोरिस, पूर्व प्रधान दयाल सिंह कायथ, अनिल नेगी, सुनील चौहान, यशवीर महाजन, यशवंत शर्मा, रविंद्र सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। ब्लैक बॉयज क्लब ने प्रायोजक जीता सिंह चौहान का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विजेता टीम के लिए एक लाख रुपये की राशि स्पॉन्सर की। इसके अलावा, अन्य प्रायोजकों का भी धन्यवाद किया गया, जिन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान दिया। समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में कोटगढ़ टीम के पूर्व कप्तान हरि कपूर व मोंटू मेहता भी उपस्थित रहे।

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *