Himachal: आर्थिक जनगणना 2025-26 का कार्य अप्रैल माह से होगा शुरू – उपायुक्त

आर्थिक जनगणना 2025-26 को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप

 एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। जिला शिमला में आर्थिक जनगणना 2025-26 को लेकर विशेष बैठक का आयोजन उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में किया गया। उपायुक्त ने बताया कि आर्थिक जनगणना 2025-26 का कार्य अप्रैल माह से शुरू हो जाएगा और आर्थिक जनगणना की यह 8वीं रिपोर्ट होगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय समिति की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार जिला में भी जनगणना कार्य किया जाएगा। इस जनगणना से मिली जानकारी का इस्तेमाल राज्य और जिला स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास योजना के लिए किया जाता है।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने साल 2019 में 7वीं आर्थिक जनगणना का आयोजन किया था। इस जनगणना में घरेलू उद्यमों समेत सभी प्रतिष्ठानों को शामिल किया जाएगा। इस जनगणना में डेटा कैप्चर, सत्यापन, रिपोर्ट निर्माण, और प्रसार के लिए एक आईटी आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि अप्रैल माह के अंत तक आर्थिक जनगणना 2025-26 के लिए एन्यूमेरेटर और सुपरवाईजर की तैनाती कर दी जाएगी। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर एन्यूमेरेटर के तौर पर कार्य करेंगे जबकि पटवारी, पंचायत सचिव और पंचायत सहायक सुपरवाईजर के तौर पर तैनात होंगे। इस जनगणना में सारा डाटा मोबाइल एप के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा। जिला स्तर पर चार मास्टर प्रशिक्षक और खंड स्तर पर दो मास्टर प्रशिक्षक तैनात होंगे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को सारी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए निर्देश दिए। 

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा, जिला विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाॅल शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *