
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को लेकर भाजपा मंडल रामपुर ने पूर्व प्रत्याशी कौल सिंह नेगी की अध्यक्षता में राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसके माध्यम से विकास कार्यों में बाधा बन रही प्रमुख परेशानियों पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की गई है। भाजपा मंडल रामपुर के अध्यक्ष नरेश चौहान व अन्य पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सड़कों की बदहाल स्थिति से प्रभावित सेब सीजन
रामपुर और ननखड़ी विकास खंड में ग्रामीण सड़कों की हालत बेहद खराब है। लगभग 70% सड़कें बाधित हैं और जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं। वर्तमान में सेब सीजन चरम पर है, और बागवानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुँचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से अन्य विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
मांग: सड़कों की स्थिति को युद्धस्तर पर सुधारा जाए।
भारी बारिश से भूस्खलन, वैकल्पिक मार्गों की मांग
पिछले सप्ताह हुई भारी वर्षा से सरपारा पंचायत में 25 मीटर तथा सेरी पुल के पास 100 मीटर क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है, जिससे 4 पंचायतें प्रभावित हो रही हैं। इन क्षेत्रों में स्पेन लगाने और वैकल्पिक बस रूट उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।
ग्रामीण बस सेवाएं ठप
रामपुर और ननखड़ी क्षेत्र के कई ग्रामीण रूटों पर लंबे समय से बसें नहीं चल रही हैं, जिससे लोगों की दैनिक आवाजाही मुश्किल हो गई है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है।
मांग: सभी बंद पड़े बस रूटों पर बस सेवा तत्काल बहाल की जाए।
आपदा पीड़ितों को मुआवजा शीघ्र दिया जाए
क्षेत्र में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रशासन तत्काल नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों को उचित राहत राशि प्रदान करे।
स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा चुकी हैं
रामपुर उपमंडल में 32 में से 24 डॉक्टरों के पद खाली हैं, वहीं 122 स्वीकृत स्वास्थ्य कर्मचारियों में से मात्र 26 कार्यरत हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज के लिए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मांग: सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।
जनहित में शीघ्र कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। जनता को उम्मीद है कि राज्यपाल इन विषयों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
