![]() |
एसडीएम कार्यालय अधीक्षक को ज्ञापन सौंपती देलठ महिला मंडल की सदस्य |
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर उपमंडल की देलठ पंचायत के टिकरी मोड पर खुले शराब के ठेके को बंद करने के लिए स्थानीय महिलाएं लामबंद होने लगी है। महिला मंडल देलठ इसे लेकर उपमंडलाधिकारी कार्यालय रामपुर पहुंची थी, लेकिन एसडीएम के न मिलने के कारण उन्होंने अधीक्षक के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर ठेके को बंद करने की मांग की।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि पहले भी ठेके को बंद करने की मांग प्रशासन से की गई थी, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है, जिस कारण महिलाओं में खासा रोष है। ठेके से करीब सौ से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर आईटीआई और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्थित है और ठेके की वजह से बच्चों को कई प्रकार की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। साथ ही युवा पीढी पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। जगह जगह शराब की बोतलों के साथ साथ कूड़े के बिखरे होने से गंदगी भी फैल रही है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि या तो ठेके को बंद किया जाए या फिर इसे कहीं दूसरी जगह शिफ्त किया जाए।