![]() |
रामपुर के मसारना गांव में स्वास्थ्य शिविर में भाग लेते लोग। |
रामपुर बुशहर। शिमला जिले के रामपुर के मसारना गांव में कृषक विकास संघ की ओर से मुफ्त हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। इसमें 90 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। नेचुरल थैरेपी के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी डॉ. विपिन चौहान ने लोगों को दी। मौके पर कृषक संघ से तिलकेश्ववर कायत, रोशन चौहान, फकीर चंद, हुकम नेगी, राजेश चौहान, प्रताप चौहान, चरन दास, पृथ्वी राज, सुभाष चंद, अनीता कुमारी, सुमित्रा देवी, शूरम लाल, केवल राम, कृष्ण लाल, मस्त राम, विजय राज मौजूद रहे।
