प्रताप नेगी ने जिला किन्नौर सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन

 एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रिकांगपिओ। जिला  किन्नौर की सांगला तहसील से संबंधित अधिवक्ता प्रताप नेगी को प्रदेश सरकार ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी जिला किन्नौर का चेयरमैन नियुक्त किया है। जिससे सांगला सहित पूरे किन्नौर वासियों में खुशी लहर है। 

इस नियुक्ति के लिए उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी सहित पार्टी  शीर्ष नेतृत्व का धन्यावाद किया है। इससे पूर्व वे वर्ष 2001 में रामपुर महाविद्यालय में परिसर अध्यक्ष, 2002 से 05 तक विश्व विद्यालय में महासचिव,  2009 से 2019 तक जिला किन्नौर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, प्रभारी रोहड़ू विधानसभा, एपीएमसी में बीओडी और पालमपुर विश्व विद्यालय में सदस्य रह चुके हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *