Rampur Bushahr: डंसा मेले का समापन: युवक मंडल भवन के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। उपमंडल  रामपुर के डंसा पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय डंसा मेला 2025 का समापन शनिवार को सातवें वित्तायोग अध्यक्ष व स्थानीय विधायक नंद लाल ने किया। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी सत्या देवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। समापन समारोह में उन्हाेंने युवक मंडल डंसा भवन की मरम्मत के लिए ₹2 लाख और मेले के सफल आयोजन हेतु ₹40,000 देने की घोषणा की।

मेले में रही देवताओं की उपस्थिति और सांस्कृतिक रंग

डंसा मेले की खास बात यह रही कि चार देवताओं ने भी इसमें शिरकत की, जिससे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। प्रसिद्ध लोक गायक अशोक पालसरा ने अपने लोकगीतों से समां बांधा और ग्रामीणों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।

 आपदा से नुकसान, सरकार कर रही राहत कार्य

मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बताया कि 2023 से प्रदेश में आपदाएं लगातार नुकसान पहुंचा रही हैं, जिसमें आम जनता की संपत्ति के साथ-साथ सरकारी ढांचे को भी क्षति पहुंची है। रामपुर के 12/20 और पंद्रह बीश क्षेत्र पूरी तरह से कट चुके हैं, जहां सेब की हजारों पेटियां फंसी हुई हैं। उन्हें निकालने के लिए स्पेल लगाकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

 सड़कों और विकास कार्यों की घोषणा

उन्होंने बताया कि शांदल बाहलीधार सड़क को नाबार्ड योजना में प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया गया है और जल्द पक्का किया जाएगा। वहीं जगुणी और पनुणी सड़क को लेकर जमीन संबंधित विवादों को ग्रामीणों को आपस में सुलझाने की अपील की गई।

 युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह

विधायक ने नशामुक्ति पर विशेष जोर देते हुए अभिभावकों से अपील की कि नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत अपने घर से करें। उन्होंने बताया कि पुलिस अब तक सैकड़ों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है और यह मुहिम जारी रहेगी।

 मंदिर कमेटी को आश्वासन

विधायक नंद लाल ने मंदिर कमेटी की मांगों को जल्द पूरा करने का भी आश्वासन दिया।

 मौजूद गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर विशेष अतिथि जिला कांग्रेस सचिव अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, लेख राज नेगी, मंदिर कमेटी प्रधान खेल चंद नेगी, बीडीसी अध्यक्ष आशिष कायथ, पंचायत प्रधान देश राज हुडन, युवक मंडल प्रधान डैनी कायथ सहित अनेक विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *