Rampur Bushahr: सर्वपल्ली बीएड संस्थान के चौथे सेमेस्टर में 85.71% अंकों के साथ शीतल शर्मा प्रथम स्थान पर

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। नोगली स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड व एमएड प्रशिक्षण संस्थान के बीएड सत्र 2023-25 के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित किया गया। इस बार भी संस्थान ने 100% परिणाम दर्ज किया है, जिससे संस्थान में खुशी का माहौल है।

इस सेमेस्टर में शीतल शर्मा ने 85.71% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिमरन चौहान ने 83.71% अंकों के साथ दूसरा व नेहा ने 82.86% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

चारों सेमेस्टर में सम्मिलित रूप से:

  • शीतल शर्मा ने 82.07% अंकों के साथ प्रथम स्थान,

  • सिमरन चौहान ने 81.92% अंकों के साथ द्वितीय,

  • शीतल मेहता ने 81.64% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बड़ी उपलब्धियां:

  • 10 प्रशिक्षुओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।

  • 180 छात्र-छात्राओं ने 70% से अधिक अंक हासिल किए।

  • 10 प्रशिक्षुओं ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर संस्थान की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा भारद्वाज ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा समस्त शिक्षक वर्ग की मेहनत, निष्ठा व कर्तव्यपरायणता की सराहना की।

संस्थान के अध्यक्ष व मानव कल्याण शिक्षा समिति के संस्थापक डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने भी प्रशिक्षुओं को बधाई दी और भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *