एआरबी टाइम्स ब्यूरो
किन्नौर। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज पूह उपमंडल के होजो नाला आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल एवं सिंचाई व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए। साथ ही, उन्होंने अधोसंरचना को हुए नुकसान का जायजा लिया और स्थानीय लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इसके अतिरिक्त, डॉ. शर्मा ने सीमावर्ती गांव कुन्नू-चारंग का भी दौरा किया। वहां उन्होंने आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके साथ ही, उन्होंने सकीबा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और संबंधित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

