उपायुक्त किन्नौर ने हिम भोग मक्की का आटा को आधिकारिक तौर पर जिला में किया लॉन्च
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
किन्नौर ।
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बुधवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा बनाए गए हिम भोग मक्की के आटे को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया। उन्होने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में मक्की के आटे को आम लोगों के लिए उपलब्ध करवाने के लिए यह कार्य आरम्भ किया है, जिसके तहत जनजातीय जिला किन्नौर के सभी 68 राशन डिपुओं में हिम भोग मक्की का आटा उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह आटा 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है जो कि एक किलो या 5 किलो की पैकिंग में उपलब्ध है।
उन्होंने जिले के सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि सभी अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें ताकि राशन कार्ड ब्लॉक न हों व राशन कार्ड उपभोक्ताओं को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर धनवीर ठाकुर, निरीक्षक खाद्य आपूर्ति चंदू लाल सहित अन्य उपस्थित थे।
About the Author
