Rampur Bushahr: डकोलढ़ में युवती की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में बदला, पति गिरफ्तार

मृतक अंजलि
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर(शिमला) डकोलढ़ में एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई युवती अंजलि की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने गहन जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज करते हुए युवती के पति सुशील को गिरफ्तार कर लिया है।

14 अगस्त को अंजलि पुत्री जगदीश, निवासी तकलेच, जो कि डाकघर नोगली में कार्यरत थी, का शव उसके किराए के कमरे में पाया गया था। अंजलि की शादी देवठी निवासी सुशील पुत्र रोशन लाल (उम्र 25 वर्ष) से हुई थी और दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा था।

सीसीटीवी फूटेज बना सबूत

जांच के दौरान पुलिस को युवती के क्वार्टर के पास के भवन से सीसीटीवी फूटेज मिली, जिसमें आरोपी सुशील को अंजलि के कमरे में आते-जाते हुए देखा गया। इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

फोरेंसिक टीम और साक्ष्य जुटाए गए

पुलिस ने मौके से फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और कमरे की गहनता से जांच की। परिजनों ने भी शुरू से ही हत्या की आशंका जताई थी और शिमला के IGMC में पोस्टमार्टम करवाया गया।

पुलिस कर रही है विस्तृत जांच

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सभी साक्ष्य एकत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि रामपुर पुलिस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

अच्छा काम कर रही रामपुर पुलिस

रामपुर पुलिस डीएसपी नरेश शर्मा की अगुवाई में अच्छा काम कर रही है। पुलिस ने जहां चिट्टे के दर्जनों आरोपियों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है और हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी गहनता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *