Rampur Bushahr: नगर पंचायत निरमंड में ऑनलाइन नाम दर्ज करने की प्रक्रिया ठप, नवविवाहितों को भारी परेशानी

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

निरमंड(कुल्लू)। जिला कुल्लू की नगर पंचायत निरमंड में नवविवाहितों के नाम ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया पिछले पांच महीनों से पूरी तरह ठप पड़ी है। नगर पंचायत निरमंड ऑनलाइन नाम दर्ज करना अब तक संभव नहीं हो पाया है क्योंकि नगर पंचायत को जरूरी यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।

राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार विवाह उपरांत पत्नियों के नाम नगर निकाय रिकॉर्ड में जोड़ने की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑनलाइन अनिवार्य कर दी गई है। लेकिन तकनीकी संसाधनों की कमी के चलते निरमंड में यह सुविधा रुकी हुई है।

इस देरी के चलते करीब पांच नवविवाहित जोड़ों के आवेदन लंबित हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रक्रिया में अनावश्यक देरी से उन्हें दस्तावेज़ बनवाने, राशन कार्ड अपडेट करने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में बाधाएं आ रही हैं।

सरकार द्वारा निर्धारित 90 दिन की समयसीमा भी कुछ मामलों में पूरी हो चुकी है, जिसके बाद affected जोड़ों को अब उपायुक्त कार्यालय में आवेदन करना होगा। इससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है, जबकि गलती उनकी नहीं है।

नगर पंचायत कार्यकारी सचिव बीआर नेगी ने बताया कि पहले यह प्रक्रिया ठीक चल रही थी, लेकिन जैसे ही इसे पूरी तरह ऑनलाइन किया गया, आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल्स नहीं मिलने के कारण नाम दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया है और जल्द समाधान की उम्मीद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *