एआरबी टाइम्स ब्यूरो
मंडी। हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष तथा जिला बिलासपुर के जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन बालक राम शर्मा के नेतृत्व में गैलेंट 25 पंजाब रेजीमेंट के सेवानिवृत्त सैनिकों ने मंडी जिला के आपदा प्रभावितों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹1,40,000 का योगदान दिया। यह राशि उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को चेक के रूप में भेंट की गई।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कैप्टन नंद लाल शर्मा, राज कुमार ठाकुर, सूबेदार जगदीश चंद, मदन लाल, गोपाल दास, हवलदार गोपाल ठाकुर, प्रकाश चंद, मस्त राम और लाभ सिंह भी उपस्थित रहे।
कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि यह राशि गैलेंट 25 पंजाब रेजीमेंट के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा अपनी मेहनत की कमाई से प्रदेश में आपदा राहत हेतु दी गई है। उपायुक्त ने इस सराहनीय कार्य के लिए सभी पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया।