एआरबी टाइम्स ब्यूरो
ब्लॉक कांग्रेस रामपुर अनुसूचित जाति विभाग की बैठक अध्यक्ष चुन्नी लाल जिंटा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया और रामपुर विधानसभा के विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अध्यक्ष चुन्नी लाल ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे और ग्रामीणों को इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा, आगामी पंचायती राज चुनाव की रूपरेखा भी बैठक में तैयार की गई, जिसमें पार्टी से संबंधित उम्मीदवारों के समर्थन की रणनीति बनाई गई।
बैठक में महिला दिवस पर आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर की गई अभद्र भाषा की निंदा भी की गई।
इस मौके पर मोहन नेगी, डीडी कश्यप, बृजमोहन, पदमा कौंग, तेजू राम, बुध राम, विनय चोपड़ा, दिवान मिंडन, कांता विमल, रूपा, रघुदास कश्यप, बबलू, देविंद्र, राम प्रकाश, मोहन कश्यप, दयाल सिंह, ओम प्रकाश भारती, राजू राय, सुरेश सिंघा, लायक राम, पूर्ण चंद, संजय डोगरा, लक्ष्मीनंद, रतन डोगरा सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।