
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर।
रामपुर से सटे कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल की जगातखाना पंचायत में आज देर शाम हुई भारी बारिश ने भारी तबाही मचा दी। पंचायत के दोनों नालों में अचानक आई बाढ़ से दस से अधिक गाड़ियाँ बह गईं। प्राप्त सूचना के अनुसार चार गाड़ियाँ सतलुज नदी के किनारे तक पहुंच गई हैं, तीन गाड़ियाँ जगातखाना में पड़ी हैं, जबकि कई अन्य गाड़ियाँ मलबे में दब गई हैं।
शाम करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई बारिश इतनी तीव्र थी कि देखते ही देखते दोनों नालों में अचानक बाढ़ आ गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बादल फटने के कारण बाढ़ आई है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं रामपुर क्षेत्र में जोरदार ओलावृष्टि हुई है, जिससे बागवानों की नकदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
इसी दौरान रामपुर के पाट बंगला मैदान के समीप एक स्कूल बस पर भारी-भरकम पेड़ गिर गया, जिससे बस को नुकसान हुआ है। तेज बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 5 पर ब्रौरी खड्ड में भारी मलबा आने से सड़क अवरुद्ध हो गई है।
पुलिस थाना ब्रो से मिली जानकारी के अनुसार अब तक किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है, लेकिन गाड़ियों और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।
