
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर उप-मंडल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन को देखते हुए आपदा प्रबंधन के तहत एक विशेष नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय, रामपुर में कार्यरत होगा, जिसका दूरभाष नंबर 01782-233002 है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम रामपुर, हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष आपदा या किसी भी प्रकार के नुकसान की स्थिति में जनता से सूचना प्राप्त करने और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए गठित किया गया है।
नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारियाँ निम्नलिखित अधिकारियों को सौंपी गई हैं:
-
अंकित चौहान, क्लर्क – 📞 9418062049
-
मधु, एसडीके – 📞 9459967380
-
शिव कुमार, एओके – 📞 7018696996
-
प्रवीण कुमार, पीटीडब्लू – 📞 7590006969
एसडीएम ने तहसील रामपुर, तहसील ननखड़ी, उप-तहसील तकलेच और सराहन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष को पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपदा, भूस्खलन, भारी वर्षा, या असामान्य स्थिति की तुरंत सूचना नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि समय रहते राहत व बचाव कार्य शुरू किया जा सके।
