एआरबी टाइम्स ब्यूरो
ठियोग(शिमला)। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के साथ ठियोग उपमंडल की मानसून तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने कहा कि मानसून के दौरान ठियोग पुलिस थाना में पुलिस का त्वरित प्रतिक्रिया दल तथा होमगार्ड का दल पराला होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र में 24×7 तैनात रहेगा। उन्होंने सभी पटवारी और पंचायत सचिवों को अपने-अपने स्टेशन न छोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को पंचायत प्रधानों से लगातार संपर्क बनाए रखने और लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने को कहा। आपदा की स्थिति में सभी एजेंसियों से त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया की अपेक्षा जताई गई।
स्वयंसेवियों की सूची साझा करने, एम्बुलेंस की उपलब्धता, और संवेदनशील स्थानों पर मशीनरी की तैनाती जैसे कई मुद्दों पर भी उपायुक्त ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए। लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभाग को आवश्यक सेवाओं की निरंतर आपूर्ति और जल्द बहाली सुनिश्चित करने को कहा गया।
आपदा प्रबंधन उपकरणों का निरीक्षण
इसके पश्चात उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र पराला का दौरा कर आपदा प्रबंधन उपकरणों का निरीक्षण किया। सभी उपकरण बेहतर स्थिति में पाए गए। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर अधिक उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
महिपुल पर बने वैकल्पिक पुल का निरीक्षण
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने महिपुल के क्षतिग्रस्त पुल और वहां 15 दिन में तैयार किए गए वैकल्पिक पुल का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने इस कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम को बधाई दी।
