एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला | हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के आरोपों का मामला अब हिमाचल हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। शुक्रवार को न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की एकल पीठ ने याचिका पर सुनवाई की और राज्य सरकार, डीजीपी, लोक सेवा आयोग (HPPSC), पुलिस अधीक्षक कांगड़ा को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्रश्नपत्र को चार-चार लाख रुपये में बेचा गया। अधिवक्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि इस भर्ती में एक बड़ा घोटाला किया गया है और कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए, ताकि निष्पक्ष और गहन जांच हो सके।
परीक्षा से दो दिन पहले लीक हुआ पेपर?
यह पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 15 जून को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि 13 जून को ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था। हाईकोर्ट ने सभी प्रतिवादियों को चार सप्ताह में जवाब दायर करने को कहा है। इसके बाद मामले की अगली सुनवाई होगी और तय किया जाएगा कि क्या जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी या नहीं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बड़झाला धर्मशाला में सामने आया था। धर्मशाला में कुछ व्यक्तियों को अभ्यर्थियों से पैसे लेकर परीक्षा पास करवाने के आरोप में पकड़ा गया है। सूत्रों के अनुसार, यह नेटवर्क परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों से ₹3-4 लाख तक वसूल रहा था और वादा करता था कि उन्हें परीक्षा में उत्तीर्ण करवा दिया जाएगा। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ आरोपी पूर्व परीक्षाओं में भी शामिल रहे हैं।
