Himachal : पंडोह डैम में बहकर आई लकड़ियों पर सरकार सख्त, सीआईडी करेगी जांच

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना के बाद पंडोह डैम में भारी मात्रा में वन लकड़ियां एकत्रित हो गई थीं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच अपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता की ओर से बताया कि इस घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, जिससे जनता के बीच चिंता का माहौल बना हुआ था। लोगों की इसी चिंता को देखते हुए सरकार ने सीआईडी जांच का फैसला लिया है, ताकि इस प्राकृतिक आपदा की आड़ में किसी प्रकार की वन माफिया गतिविधि की सच्चाई सामने लाई जा सके।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता आपदा के समय लोगों के जीवन की रक्षा करना और उन्हें राहत पहुंचाना है। सरकार की टीमें दिन-रात प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान अवैध कटान के मामलों की कभी निष्पक्ष जांच नहीं हुई। उस समय वन माफिया सक्रिय था और दोषियों को संरक्षण मिल रहा था। इसके विपरीत वर्तमान सरकार 2026 तक हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करने के संकल्प के साथ काम कर रही है और इस दिशा में अवरोध उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *