एआरबी टाइम्स ब्यूरो
कुल्लू। उपायुक्त कार्यालय के बहुउद्देशीय भवन के सभागार में आज विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (ALMT) के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) और बूथ लेवल पर्यवेक्षकों को घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के सत्यापन हेतु सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर बीना कुमारी, तहसीलदार (निर्वाचन) द्वारा किया गया। उन्होंने BLOs की भूमिका, मतदाताओं से संपर्क का तरीका, संवाद शैली और विभिन्न आवश्यक प्रपत्रों के सही ढंग से भरने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त, आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रपत्रों को भरने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि ALMT भविष्य में BLOs को प्रभावी रूप से प्रशिक्षित कर सकें। साथ ही, आयोग द्वारा विकसित विभिन्न डिजिटल ऐप्स की जानकारी भी दी गई, जिनका उद्देश्य बूथ लेवल अधिकारियों और मतदाताओं दोनों की सुविधा बढ़ाना है। यह तकनीकी प्रशिक्षण जिला रिसोर्स पर्सन रोहित शर्मा, कंप्यूटर प्रोग्रामर, जिला निर्वाचन कार्यालय कुल्लू द्वारा प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में कुल्लू जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार), निर्वाचन कानूनगो तथा आईटी रिसोर्स पर्सन भी शामिल हुए।
