एआरबी टाइम्स ब्यूरो
मंडी। द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए अपनी पेंशन से 50 हजार रुपये का अंशदान जिला रेडक्रॉस सोसायटी को दिया है। उन्होंने सोमवार को यह राशि चैक के माध्यम से अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह को भेंट की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने उनके इस पुण्य कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज के अन्य वर्गों से भी बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
इसी कड़ी में एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने जानकारी दी कि हालिया प्राकृतिक आपदा से करसोग उप-मंडल में भारी क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि प्रभावितों की सहायता के लिए “सब डिवीजन आपदा राहत कोष करसोग” शुरू किया गया है।
राहत कोष का विवरण:
खाता संख्या: 50100605031091
आईएफएससी कोड: HDFC0008106
बैंक: एचडीएफसी बैंक, करसोग शाखा
एसडीएम ने समाजसेवी संस्थाओं, दानी सज्जनों और नागरिकों से अपील की है कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें।
