एआरबी टाइम्स ब्यूरो
मंडी। थुनाग उपमंडल के आपदा प्रभावित टिपरा गांव में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर 20 परिवारों के 79 लोगों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। टीम ने गांववासियों को जल जनित रोगों से बचाव के प्रति भी जागरूक किया।
गांव के निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि टीम के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने हर घर जाकर सभी सदस्यों की जांच की और उपयोगी दवाइयां भी दीं। उन्होंने पीने के पानी को उबालकर पीने की सलाह दी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आने को कहा।
गांव की लता देवी ने बताया कि आपदा के अगले ही दिन डॉक्टर गांव में पहुंच गए थे। उन्होंने स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ राहत कार्यों में भी सहयोग किया। स्वास्थ्य दल लगातार घर-घर जाकर लोगों को सावधानियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार का आभार जताया, जिन्होंने समय पर सहायता पहुंचाई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर सराज क्षेत्र में आपदा प्रभावितों की सहायता हेतु 24 मोबाइल स्वास्थ्य टीमें सक्रिय हैं। इनमें जंजैहली और थुनाग में 10-10 तथा बगशाड़ क्षेत्र में 4 टीमें घर-घर जाकर चिकित्सा सेवाएं दे रही हैं।
