रामपुर में बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, 11 जुलाई तक चलेंगे सेशन्स

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

रामपुर बुशहर। निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी एवं एसडीएम हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को 08 जुलाई से 11 जुलाई तक नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, मतदाता पंजीकरण नियम 1960, और निर्वाचन आयोग के अद्यतन दिशा-निर्देशों के आधार पर संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बीएलओ को मतदाता सूची के त्रुटिरहित अद्यतनीकरण, आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी और उनकी भूमिकाओं से अवगत कराना है। इसके अलावा, बीएलओ को आईटी अनुप्रयोगों (IT Applications) से भी परिचित कराया जाएगा, जिससे वे अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा कर सकें।

👥 केवल पात्र मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित
प्रशिक्षण में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि केवल भारत के 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक, जो सामान्य रूप से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में निवास करते हैं, उन्हें ही मतदाता के रूप में पंजीकृत किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण में लोकेंद्र सिंह (नायब तहसीलदार, इलेक्शन शिमला) और निर्वाचन कानूनगो बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *