Shimla: क्यूबा के समर्थन में एआईपीएसओ का राज्य स्तरीय अधिवेशन सम्पन्न, जन जागरण अभियान की रूपरेखा तैयार

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन (एआईपीएसओ) की हिमाचल प्रदेश इकाई का राज्य स्तरीय अधिवेशन कालीबाड़ी हॉल शिमला में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में राज्यभर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर डॉ. कश्मीर ठाकुर, कुशाल भारद्वाज, विजेंद्र मेहरा, फालमा चौहान, नारायण चौहान, राजेंद्र ठाकुर, संजय जमवाल, भूप सिंह, संतोष कपूर, राजेश तोमर, विवेक कश्यप, डॉ. विजय कौशल, महेश वर्मा, जगदीप पंवर, हिमी देवी, कपिल नेगी, रंजीव कुठियाला, हेमराज चौधरी, सन्नी सिकटा, सरिता ठाकुर, कमल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य संयोजक विजेंद्र मेहरा, कुशाल भारद्वाज, डॉ. कश्मीर ठाकुर और डॉ. राजेंद्र चौहान ने क्यूबा के प्रति एकजुटता जताते हुए कहा कि अमेरिका की ओर से 1962 से थोपे गए आर्थिक प्रतिबंधों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्यूबा, जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में वैश्विक मिसाल है, आज भी समाजवादी मूल्यों की रक्षा कर रहा है। एआईपीएसओ क्यूबा के समर्थन में जिलों और ब्लॉकों में अधिवेशन आयोजित करेगा, पर्चे बांटे जाएंगे, एक पुस्तिका तैयार की जाएगी और आर्थिक सहायता हेतु चंदा अभियान चलाया जाएगा।

13 अगस्त को फिदेल कास्त्रो के जन्मदिवस के मौके पर प्रदेशभर में कार्यक्रम और प्रदर्शन आयोजित कर क्यूबा के साथ एकजुटता जताई जाएगी। साथ ही, अमेरिकी साम्राज्यवाद और भारत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत क्यूबा एकजुटता समितियों का गठन जिला व ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *