Rampur Bushahr: लूहरी जलविद्युत परियोजना ने 15 युवाओं को आईटीआई कोर्स के लिए किया प्रायोजित

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर। एसजेवीएन की लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 द्वारा शुक्रवार को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत 15 स्थानीय युवाओं को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में तकनीकी कोर्स के लिए प्रायोजित किया गया। इस अवसर पर परियोजना कार्यालय बिथल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक सुश्री अल्का जयसवाल ने की।

कार्यक्रम के दौरान चयनित युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, आईटी, मोटर मैकेनिक व्हीकल, फिटर और कंप्यूटर कम्यूनिकेशन जैसे ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश पत्र सौंपे गए। सुश्री जयसवाल ने बताया कि एसजेवीएन का उद्देश्य केवल विद्युत उत्पादन नहीं, बल्कि क्षेत्रीय सामाजिक और आर्थिक विकास को भी प्राथमिकता देना है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत एसजेवीएन न केवल कोर्स की पूरी फीस वहन करेगा, बल्कि प्रत्येक छात्र को ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने उपस्थित युवाओं और उनके अभिभावकों को इस पहल की जानकारी दी और सभी चयनित प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण योजना से अब तक लूहरी परियोजना क्षेत्र की अनेक पंचायतों के युवा लाभान्वित हो चुके हैं। इनमें से कई ने प्रशिक्षण के उपरांत सरकारी व निजी संस्थानों में सफलतापूर्वक रोज़गार भी प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *