Rampur Bushahr: फूंजा पंचायत को मिला नया भवन, विधायक नंद लाल ने किया लोकार्पण

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर की फूंजा पंचायत को आखिरकार नया पंचायत भवन मिल गया है। शुक्रवार को सातवें वित्तायोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंद लाल ने विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक नंद लाल और उनकी धर्मपत्नी सत्या देवी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

पंचायत प्रधान शशि जिंटा द्रोहा ने मुख्यातिथि को टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं महिला मंडलों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह को जीवंत कर दिया।

मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि नया भवन पंचायत को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम है। अब ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर विधायक ने तीन महिला मंडलों को ₹5,000-₹5,000 की प्रोत्साहन राशि देने और पंचायत रास्ता निर्माण के लिए ₹1 लाख की घोषणा की।

जानकारी के अनुसार, भवन निर्माण के लिए कुल ₹1.14 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी, जिसमें से ₹62 लाख की लागत से पहली मंजिल पूरी कर जनता को समर्पित कर दी गई है। शेष राशि से ऊपरी मंजिल का कार्य टेंडर प्रक्रिया के तहत जल्द शुरू होगा।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामपुर राजेंद्र नेगी, नायब तहसीलदार सुरेश नेगी, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष राज कांता, डीडी कश्यप, मोहन लाल भाटिया, भूपेश धीमान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *