एआरबी टाइम्स ब्यूरो
स्पीति। ग्यू स्पीति श्रम कल्याण कार्यालय किन्नौर द्वारा बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के श्रमिकों के लिए ग्यू गांव में एक विशेष श्रमिक जागरूकता एवं ई-केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता जिला श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोतिया ने की।
शिविर में उन्होंने जसरोतिया ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की 14 प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी श्रमिकों को प्रदान की। इनमें शिक्षा सहायता, मातृत्व लाभ, चिकित्सा सहायता, मृत्यु सहायता, पेंशन, विवाह सहायता सहित अनेक लाभकारी योजनाएं शामिल थीं।
शिविर में 111 श्रमिकों ने सक्रिय भागीदारी की। मौके पर ही पंजीकरण फॉर्म और आवेदन पत्र वितरित किए गए, साथ ही दस्तावेजों की जांच कर ई-केवाईसी प्रक्रिया भी पूर्ण की गई।
उन्होंने कहा कि “सरकार का उद्देश्य प्रत्येक श्रमिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, और इसके लिए दूरदराज़ क्षेत्रों में निरंतर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।”
ग्यू जैसे दुर्गम एवं सीमावर्ती क्षेत्र में आयोजित यह शिविर श्रमिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और सभी ने श्रम विभाग के इस प्रयास की सराहना की।
