एआरअी टाइम्स ब्यूरो
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने टीजीटी भर्ती 2025 को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (TGT) पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में न्यूनतम अंकों की सीमा तय की है, साथ ही आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 47 वर्ष कर दी है। हिमाचल प्रदेश के SC, ST, OBC, दिव्यांग और स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के अभ्यर्थियों को नियमों के तहत अतिरिक्त आयु छूट दी जाएगी।
✅ CBT के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स तय
संशोधित अधिसूचना के अनुसार, टीजीटी भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को CBT में न्यूनतम 35% अंक लाना अनिवार्य होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), दिव्यांग और स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से संबंधित अभ्यर्थियों को 30% अंक लाने होंगे।
✅ आवेदन की अधिकतम आयु सीमा अब 47 वर्ष
अब तक TGT भर्ती में आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 47 वर्ष कर दिया गया है। यह नया नियम उन अभ्यर्थियों पर लागू होगा जो 1 जनवरी 2025 तक 47 वर्ष की आयु पूरी नहीं करते हैं। आयोग ने सरकार को इस आयु सीमा में छूट का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद लागू किया गया।
✅ वेटिंग पैनल का प्रावधान भी जोड़ा गया
राज्य चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में वेटिंग लिस्ट का भी प्रावधान किया है:
-
25 पदों तक: 25% अतिरिक्त अभ्यर्थियों की सूची, न्यूनतम 2 अभ्यर्थी
-
25 से 50 पद: 15% अतिरिक्त
-
50 से अधिक पद: 10% अतिरिक्त, न्यूनतम 8 अभ्यर्थी वेटिंग पैनल में
✅ कुल पदों का वर्गवार विवरण
HP TGT भर्ती 2025 के तहत कुल 937 पदों पर भर्ती की जाएगी:
-
TGT Arts: 425 पद
-
TGT Non-Medical: 343 पद
-
TGT Medical: 169 पद
