Shimla: मुख्यमंत्री ने आरजीएसएसवाई के तहत 20 ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सचिवालय से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना (RGSSSY) के अंतर्गत 20 ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह योजना राज्य सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके तहत ई-टैक्सी खरीदने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

अब तक इस योजना के तहत 59 पात्र युवाओं को ₹4.22 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है और 61 अन्य लाभार्थियों को भी जल्द ही सब्सिडी जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना युवाओं को स्थायी आय का साधन उपलब्ध करवा रही है, क्योंकि उन्हें सरकारी कार्यालयों से जोड़कर पांच वर्षों के लिए सुनिश्चित आय प्रदान की जा रही है। योजना में दो वर्ष का विस्तार भी प्रस्तावित है, जिससे युवाओं को और अधिक सहायता मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों और ग्रीन हाइड्रोजन को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे को रेखांकित करते हुए कहा कि हर नीति में पर्यावरण को प्राथमिकता दी जा रही है।

राज्य सरकार युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ विदेशों में भी बेहतर अवसर दिलाने के लिए प्रयास कर रही है। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (HPSEDC) को भर्ती एजेंसी के रूप में लाइसेंस प्राप्त हो चुका है, जिससे अब यह विभिन्न देशों के महावाणिज्य दूतावासों से समझौते कर विदेशों में रोजगार के द्वार खोल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्रों में राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि हिमाचल देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में 21वें स्थान से छलांग लगाकर 5वें स्थान पर पहुंचा है। इसके अतिरिक्त राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एम्स दिल्ली की तर्ज पर आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक हरीश जनारथा और संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, एपीएमसी अध्यक्ष देवानंद वर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. नजीम, सचिव प्रियंका बसु, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क राजीव कुमार, श्रम आयुक्त डॉ. वीरेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *