Bilaspur: बिलासपुर में भारी बारिश से 65 करोड़ रुपए का नुकसान, अब तक 8 लोगों की मौत – डीसी

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बीते कई दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उपायुक्त राहुल कुमार ने बुधवार दोपहर जानकारी दी कि अब तक जिले को लगभग 65 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

किस विभाग को कितना नुकसान हुआ?

  • लोक निर्माण विभाग (PWD) को सबसे अधिक 45 करोड़ 73 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

  • जल शक्ति विभाग को 15 करोड़ 50 लाख रुपए की क्षति हुई है।

  • बिजली बोर्ड को 3 लाख 90 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

  • शिक्षा विभाग से जुड़े स्कूलों को 7 लाख 80 हजार रुपए तथा

  • स्वास्थ्य विभाग के भवनों को 13 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

  • नगर परिषद और नगर पंचायतों को भी 95 लाख 50 हजार रुपए की हानि हुई है।

निजी संपत्तियों और जनहानि का हाल

अब तक 87 मामलों में कच्चे मकानों, गौशालाओं, रसोई, शौचालयों और अन्य संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है, जिसकी अनुमानित लागत 43 लाख 56 हजार रुपए आंकी गई है।
इसके अलावा 6 मवेशियों की मौत और अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें:

  • 3 सड़क हादसों में

  • 2 सर्पदंश से

  • 1 बिजली गिरने से

  • 1 महिला खड्ड में बहने से

  • और 1 व्यक्ति पेड़ गिरने से मौत का शिकार हुआ है।

प्रशासन की कार्रवाई और जनता से अपील

डीसी ने बताया कि सभी प्रमुख संपर्क मार्ग खुले हुए हैं, और ग्रामीण क्षेत्रों में बंद सड़कों को खोलने के लिए कार्य जारी है।
जहां पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, उन्हें भी जल्द बहाल किया जाएगा।

डीसी की अपील:
“नदी-नालों से दूर रहें और भारी बारिश के दौरान अत्यंत आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *