Shimla: सुन्नी में भूस्खलन की चपेट में आई कार, एक की मौत, दो गंभीर घायल

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

सुन्नी (शिमला)। जिला शिमला पुलिस थाना सुन्नी के तहत दाढ़गी के समीप शनिवार को एक हादसा हो गया।  जिसमें एक कार भूस्खलन की चपेट में आ गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार यह हादसा गलू दारगी नामक पर हुआ, जब कार (नंबर HP21A 5022) मानदरी से चनावग की ओर जा रही थी। कार में चालक विकास (पुत्र बाबूराम, उम्र 43 वर्ष), नितेश कुमार (पुत्र नंदलाल, उम्र 30 वर्ष) और लेखराज (पुत्र दुलीचंद, उम्र लगभग 37 वर्ष), तीनों गांव जम्मू, डाकघर चनावग, तहसील सुन्नी के निवासी थे। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से धामी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया। जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनोंं को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर हादसे की कारणों की जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *