Rampur Bushahr: पंद्रह बीश की कूट खड्ड में उफान: चार पुलियां बहीं, कई बीघा खेती उजड़ी

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर के पंद्रह बीश क्षेत्र की कूट पंचायत में मंगलवार देर रात हुई तेज बारिश के चलते कूट खड्ड में अचानक जलस्तर बढ़ गया। तेज बहाव में ग्रामीणों के आवागमन के लिए बनी चार पुलियां बह गईं, साथ ही ग्रामीणों की फसलें और कई बीघा उपजाऊ भूमि भी बाढ़ की भेंट चढ़ गई।

पंचायत प्रधान रतन डोगरा और उप प्रधान नीतिश भंडारी ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे कर प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि खड्ड का जलस्तर जिस तरह से अचानक बढ़ा, उससे बादल फटने की संभावना भी जताई जा रही है। कुठलो, कोट, गड़ापार और खिंऊचा गांव की पुलियां पूरी तरह से बह चुकी हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार रात उन्हें भय के माहौल में रात गुजारनी पड़ी। इतना ही नहीं, विद्युत बोर्ड के दो खंभे भी बह जाने की सूचना है।  खड्ड का बहाव अब गांव की ओर मुड़ गया है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।

एसडीएम रामपुर हर्ष अमेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही प्रशासन को घटना की सूचना मिली, मौके पर पटवारी और अन्य संबंधित कर्मचारियों को भेजा गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार नुकसान की सूचना उन्हें मिली है और जल्द ही नुकसान का आंकलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *