एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। पुलिस थाना रामपुर के तहत आने वाले भडावली पंचायत के कमलाऊ क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा अब भी लापता है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान देव चौहान उर्फ अंकु चौहान, पुत्र मोहन लाल चौहान निवासी कमलाऊ के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना भडावली पंचायत के पूर्व प्रधान कृष्ण गोपाल भारद्वाज ने मंगलवार सुबह पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।
