Kinnaur: किन्नौर कैलाश यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

किन्नौर। बीते कल देर शाम किन्नौर कैलाश यात्रा के दौरान गुफा के नजदीक एक श्रद्धालु, जिनका नाम Rajib Kundu (125, Benimadhab Tala P. O. & VTC Tribeni Sub Distt. Chinsurah Magra Distt. Hooghly, West Bengal -712503) था, की मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना ऑक्सिजन की कमी के कारण हुई है।

जिससे किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग को कई स्थानों पर क्षति हुई है। बारिश के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए करीब पांच सौ से अधिक श्रद्धालु मिलिंग खट्टा और अन्य स्थानों पर फंसे हुए थे। प्रशासन ने देर रात से इन फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

416 श्रद्धालुओं को कांग्यरंग स्थान से रस्सी के अस्थायी पुल के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। वहीं, लगभग 350 श्रद्धालुओं को पूर्वनी गांव से निकाला गया। उपायुक्त किन्नौर ने बताया कि एक श्रद्धालु का शव पार्वती कुंड के पास मिला। उसे देर रात मिलिंग खट्टा तक लाया गया। एक अन्य श्रद्धालु की मौत पूर्वनी गांव से उतरते समय स्लिप होकर गहरी खाई में गिरने से हुई है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की टीम शव के रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है। प्रशासन ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए किन्नर कैलाश यात्रा को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *